सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए गए पहलाज निहलानी

Entertainment

पहलाज निहलानी जिनके बारे में ताजा जानकारी मिल रही है की उन्हें भारतीय सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. आपको बता दे की अभी हाल ही में सेंसर बोर्ड के चीफ व फिल्ममेकरों के बीच में जबरदस्त युद्ध चल रहा था. अब पहलाज निहलानी की जगह अध्यक्ष पद पर प्रसून जोशी को काबिज किया गया है. वैसे भी देखा जाए तो बॉलीवुड ऐसी जगह है जहाँ हर साल कई फिल्मो का निर्माण होता है. लेकिन बॉलीवुड फिल्मो के प्रदर्शन से पहले उनको काफी प्रोसेसर्स से गुज़रना होता है जिसे ‘सेंसर बोर्ड’ कहते है. जो फिल्म्स को सर्टिफिकेट देने से पहले यह जांचते है कि फिल्म प्रदर्शन होने योग्य है या नहीं.

फिल्म मैं कोई आपत्तिजनक सीन है तो उन सीन्स को कट करके या थोड़े से बदलाव करके फिल्म को सर्टिफिकेट दिया जाता है. सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष को लेकर है. “पहलाज निहलानी” जिन्होंने यह पद 19 जनवरी 2015 को केंद्रीय बोर्ड अध्यक्ष का पद संभाला उनके पदभार सँभालने पर उन्होंने काफी सख्त रवैय्या अपनाया जिसकी वजह से वे हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी से घिरे होते थे. दो सालो में जब भी बोर्ड मेम्बर्स की मीटिंग हुई तो निहलानी को बाहर करने की बातें हई. वैसे भी उन्हें अब सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है.