पाकिस्तानी फेंस ने की भारतीय खिलाडियों से बदसलूकी, विडियो वायरल

Sports

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत की हार के बाद भारत के काफी लोग टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन से नाराज हैं। टीम इंडिया जिस तरह से इसके फाइनल में हारी उसकी वाकई में किसी ने कल्पना नहीं की होगी। टीम इंडिया को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बवाल चल रहा था और लोगों का कहना था कि फादर्स डे के मौके पर भारत बताएगा कि असली बाप कौन है।

इसी को लेकर हताश-निराश टीम इंडिया जब पवेलियन लौट रही थी तभी स्टेडियम में बैठे पाक फैन्स ने कोहली से पूछा कि अब बताओ कोहली सर असली बाप कौन है। पाक फैन वहां से निकलने वाले हर खिलाड़ी से ये बात पूछ रहा था। पाक फैन के इस बर्ताव के कारण बॉलर मोहम्मद सामी को गुस्सा आ गया।

सबक सिखाने के लिए मोहम्मद सामी आगे बढ़े लेकिन वहीं कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद सामी वहां से चले गए और फैन अपनी वीडियो बनाने में लगा रहा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आप भी देखिए इंडिया की हार के बाद पाक फैन की बदसलुकी