कराची के डोमिनोज में पिज्जा बनाते ये हैं विराट कोहली के हमशक्ल सोहेल सिद्दीकी. काम इनका अकांउट संभालने का है लेकिन एक दिन इमरजेंसी में पिज्जा बनाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान एक कस्टमर ने इनका वीडियो शूट कर लिया और फिर सोशल मीडिया ने इसे वायरल कर दिया. कुछ ही दिन पहले सोहेल सिद्दीकी उत्तर प्रदेश एक फंक्शन में शरीक होने आए थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि, मैं अकाउंट्स देखता हूं पर उस दिन मैं पिज्जा बना रहा था. मुझे पता नहीं किसने मेरा वीडियो बनाया. वीडियो वायरल होने के बाद कई मीडियाकर्मी पिज्जा आउटलेट के बाहर जमा हो गए थे.
मुझे उनसे बात करने की इजाजत भी मिल गई थी. मैं अब वहां काम नहीं करता. मैं काम करता हूं, ताकि मैं अपना पढ़ाई का खर्च खुद उठा सकूं. सोहेल भले ही दिखते कोहली की तरह हैं, लेकिन पूरी शिद्दत से वो महेंद्र सिंह धोनी को फॉलो करते हैं. क्रिकेट उनका फेवरेट स्पोर्ट्स है और टीम इंडिया में धोनी के वो जबरा फैन हैं.