इंडियन क्रिकेट फैंस उस वक्त शॉक्ड रह गए, जब भविष्य के बड़े खिलाड़ी हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पंड्या सोशल साइट पर लड़ बैठे। दोनों ने ऐसा ट्वीट किया, जिसे पढ़ने के बाद आपको भी लगेगा कि उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। माना ये जा रहा है कि केकेआर के खिलाफ मैच के बाद दोनों के बीच कुछ मनमुटाव हो गया था।
हार्दिक पंड्या ने रविवार को ट्वीट किया- कभी-कभार आपकी जिंदगी में, जो लोग आपके बहुत करीब होते हैं वह आपको सबसे ज्यादा निराश करते हैं। यह सही नहीं है भाई। इसके थोड़ी ही देर बाद उनके बड़े भाई क्रुणाल ने रीट्वीट करते हुए जवाब दे दिया।
उन्होंने लिखा- यह शुरुआत से ही नहीं होना चाहिए था। मैं बड़ा भाई हूं, ये जान लो। इसे बड़ा मुद्दा न बनाओ। दोनों भाइयों की तल्खियों के बीच सहवाग ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। पूर्व ओपनर बैट्समैन ने लिखा- लगता है, बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया। इस बात को ज्यादा सीरियसली ले लिया। लड़ो मत यार।