‘परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोकरण’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी

Entertainment

अभिनेता जॉन अब्राहम व डायना पेंटी के दमदार अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोकरण’ का एक शानदार पोस्टर भी रिलीज हुआ है जिसमे की हमे जॉन अब्राहम का लुक भी दिखाई दे रहा है. बता दे की जॉन अब्राहम जो के देखा जाए तो पूर्व में भी कई सफलतम फिल्मों में हमे नजर आ चुके है. तथा अबकी बार फिर से जॉन अपनी इस फिल्म को लेकर लौंटने वाले है.

इस फिल्म में भी जॉन का एक बार फिर से हमे एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है. इससे पहले भी हम जॉन का एक्शन के साथ साथ कॉमेडी अवतार देख चुके है. अब बात कर ली जावे उनकी इस फिल्म के बारे में तो बता दे कि, जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म ‘परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोकरण’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है.

फिल्म के पोस्टर को जॉन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. परमाणु नगरी पोकरण में 11 और 13 मई 1998 को हुए सिलसिलेवार पांच परमाणु परीक्षणों की याद को ताजा करने के लिए बॉलीवुड के निर्माता इस पर फिल्म बना रहे हैं. लीड रोल में अभिनेता जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और एक अहम भूमिका में बोमन ईरानी भी दिखाई देंगे. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा करेंगे.