आज है साऊथ के अभिनेता पवन कल्याण का जन्मदिन

Entertainment

आज साउथ के दिग्गज अभिनेता पवन कल्याण का जन्मदिन है. अभिनेता पवन कल्याण जिनका जन्म 2 सितम्बर 1971 को बापात्ला में हुआ था. आज भी वह फिल्मो में खासा रूप से सक्रिय है. आपको बता दे कि, अभिनेता पवन कल्याण एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता हैं. यह कई तेलुगू फिल्में कर चुके हैं और मार्च 2014 में यह जन सेना पार्टी बना कर राजनीति में आए. इन्होने अभिनय की शुरुआत तेलुगू फ़िल्म अककड़ा अम्माई इककड़ा अब्बाई से किया.

अभिनेता पवन कल्याण जिनकी साऊथ में प्रमुख फिल्मे है- डेरिंग बाज़ – गौतम नन्दा- सिद्धू के साथ साथ और भी कई चर्चित फिल्मे अभिनेता पवन कल्याण ने की है. अभिनेता पवन कल्याण जिनकी एक और फिल्म है जिसका नाम है ‘सरदार गब्बर सिंह’ जिसमे की वह अपने डेशिंग अवतार में नजर आए थे. तेलुगू फिल्म स्टार और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण जिन्हे की उनके प्रशंसक पावर स्टार के नाम से भी जानते हैं. बता दें कि साल 2014 उन्होंने बीजेपी और चंद्रबाबू नायडू के तेलुगू देशम पार्टी के गठबंधन को सहयोग किया था.