हमे शो को बंद करने का कोई नोटिस नहीं मिला….

Entertainment

आपको बता दे की अभी हाल ही में शो ‘पहरेदार पिया की’, खासे विवादों में चल रहा है. बता दे की टीवी शो ‘पहरेदार पिया की’ को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुये है. लेकिन यह शो एक बार फिर विवादों में घिर गया है. गौरतलब है कि ‘पहरेदार पिया’ इसकी स्टोरी कंटेंट जिसमे 18 साल की लड़की का 9 साल के लड़के के साथ शादी पर बताई गई है और इस पर अब तक हमे कई विवाद भी सुनने को मिल चुके है. लेकिन अब इसमें आगे दिखाई देने वाली कड़ी में इसके लीड कैरेक्टर दिया व रतन सा को हनीमून पर जाते हुए बताया जा रहा है जिसकी वजह से यह शो फिर से विवादों में घिरता हुआ नजर आ रहा है.

अब तो इस शो टीवी अभिनेत्री स्मृति ईरानी जो के केंद्रीय मंत्री भी है उन्होंने भी इस शो पर आपत्ति जताई है. हिंदी टीवी शो ‘पहरेदार पिया की’ के निर्माताओं ने सोमवार को कहा कि उन्हें अभी तक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से शो को बंद करने का कोई नोटिस नहीं मिला है. शो को बनाने वाले शशि सुमित प्रोडक्शंस के निर्माता सुमित मित्तल और साक्षी मित्तल ने पहरेदार पिया की सीरियल की कहानी को लेकर मचे बवाल के बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.