दिल्ली IIT की पीएचडी की एक छात्रा ने की खुदकुशी

Society

दिल्ली आईआईटी कैंपस के अंदर पीएचडी की एक छात्रा ने अपने कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली है। हालांकि छात्रा के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार आईआईटी कैंपस के अंदर शादी-शुदा छात्राओं के लिए बने छात्रावास में रिसर्च की छात्रा मंजुला देवक का शव मंगलवार रात आठ बजे के करीब बरामद किया गया।

पुलिस को छात्रा के पड़ोसी ने फोन कर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्‍जे में लिया और पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि मध्‍यप्रदेश की रहने वाली मंजुला वाटर रिसोर्स में रिसर्च कर रही थी। बहरहाल छात्रा के साथ रहने वाली अन्‍य छात्राओं के साथ पुलिस पूछताछ कर रही है और घटना की जांच कर रही है।