क्या आप बता सकते है इस फोटो की सच्चाई

OMG!

सोशल मीडिया पर जब भी कोई फोटो पोस्ट होती है, तो थोड़ी देर में ही वाइरल हो जाती है. लेकिन अब इंटरनेट पर एक ऐसी तस्वीर वाइरल हो रही है जिसे देखकर लोग अपना सिर खुजा कर सोचोगे कि कपल में कौन आगे है और कौन पीछे हैं.इस फोटो को 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं|

बीच पर गले लगाते हुए एक कपल की तस्वीर ने इंटरनेट पर लोगों को चकरा दिया है. तस्वीर में महिला पीछे है लेकिन उसके पैर पुरुष के आगे है, वहीं पुरुष की पीठ नजर आ रही है, लेकिन उसके पैर सामने की तरफ है. यह फोटो तब वाइरल हो गई जब एक यूजर ने इसे अपलोड कर दिया. उसने कैप्शन दिया ‘ मेरा दिमाग घूम गया’ इस पोस्ट को दो दिन में 16 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है|

हालांकि कुछ लोग इसे ‘एडिटिंग ट्रिक्स’ बता रहे हैं , तो कुछ केवल अपने आश्चर्य वाले कमेन्ट ही कर रहे हैं|