इस तरह दूर करें पिंपल के जिद्दी दाग !

Archival

बारिश के मौसम में पिम्पल होना तो लाजमी हैं और साथ ही बारिश के साथ-साथ जिद्दी दाग भी हो जाता हैं, जिससे चेहरे पर पिम्पल्स के दाग पड़ जाते हैं जो कि चेहरे को भद्दा दिखाने लगते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनसे आप पिम्पल्स के दाग को हटा सकते हैं तो आइए जानें दाग को दूर करने का उपाय।
1. रोज रात को सोते समय अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर करके खीरे के रस में थोडी सी हल्दी मिलाकर लगाए। जब ये सूख जाये तो ठन्डे पानी की मदद से अपने चेहरे को धो ले।

2. नीम की पत्ती को पीस लें और अब इसमें थोड़ा सा चंदन पाउडर को मिला कर पेस्ट बना लें। 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

3. जीरे को पीस कर इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना ले और इसे अपने पिम्पल्स के दाग पर लगाएं। इसके इस्तेमाल से पिम्पल्स के दाग मिट जाते है।