नई दिल्ली : कल नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैल्कम टर्नबुल ने एक साथ मेट्रो ट्रेन का सफर किया. वे मंडी हाउस से अक्षरधाम तक गए. इस दौरान उन्होंने सेल्फी भी ली. इस दौरान दोनों नेताओं ने खूब सेल्फियां लीं और कैमरे का इस्तेमाल किया. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने इसको लेकर सवाल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछा कि क्या अब मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैल्कम जुर्माना भरेंगे.
गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो के नियम के अनुसार मेट्रो स्टेशन परिसर और मेट्रो में कैमरे का इस्तेमाल करना वर्जित है. ऐसा करने पर 500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ता है. हालांकि, सवाल यह भी है कि क्या दिल्ली पुलिस/मेट्रो ने वीवीआईपी यात्रा के कारण नियमों में थोड़ी नरमी बरती है.
गौरतलब है कि इसके बाद नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम अक्षरधाम मंदिर पहुंचे थे. टर्नबुल सितंबर 2015 में पीएम बने थे, उसके बाद से उनका यह पहला भारत दौरा है. उन्होंने नरेंद्र मोदी के काम की काफी तारीफ भी की है.