बार्सिलोना : पिछले दिनों बार्सिलोना में वेन से कुचलकर किये गए आतंकी हमले के हमलावर 8आतंकियों को स्पेन पुलिस ने बार्सिलोना हमले में शामिल 8 आतंकवादियों को मार गिराने का मामला सामने आया है. बता दें कि इसमें वैन का चालक भी शामिल है. इसके अलावा कैटालन क्षेत्र में हुए दोहरे हमले में शामिल आतंकवादियों में से 4 को हिरासत में लिए जाने की खबर है.
इस बारे में कैटालन पुलिस ने पुष्टि की कि उन्होंने यूनिस अबोयाकूब को मार गिराया है, जो गुरुवार को बार्सिलोना में हुए हमले का मास्टरमाइंड था. यूनिस (22) को बार्सिलोना से 50 किलोमीटर दूर सुबिरैट्स में मार गिराया गया. उसने नकली विस्फोटक पेटी लगा रखी थी. एक महिला ने सुबिरैट्स में यूनिस को पहचान लिए जाने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी थी. आपको बता दें कि कैटालन के गृह मंत्री जोआक्विन फॉर्न ने कैटालन के स्थानीय रेडियो को पुष्टि करते हुए बताया कि बार्सिलोना के लास रैम्ब्लास में भीड़ को वैन से कुचलना वाला व्यक्ति यूनिस अबोयाकूब ही था.उसे गुरुवार को बार्सिलोना में हुए हमले का मास्टरमाइंड था.