अब ‘दिया और बाती हम’ की यह अभिनेत्री भी सजन घर जाने को तैयार

Entertainment

देखा जाए तो टेलीविजन इंडस्ट्री में बहुत से कलाकार है जिनके बारे में हमे आए दिन यह सुनने को मिलता रहता है की उनकी सगाई हो चुकी है व किसी की शादी हो चुकी है. ऐसे में अभी हाल ही में टीवी की एक और खूबसूरत मोहतरमा के बारे में हमे पता चला है कि वह भी जल्द ही अपने पिया के घर जाने को है. जी हां आपको बता दे कि हम बात कर रहे है टीवी के चर्चित सीरियल ‘दिया और बाती हम ‘ में एमिली का मशहूर किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा सिंह के बारे में जो के जल्द ही शादी करने वाली है.

आपको बता दे कि टीवी कलाकारा पूजा सिंह के होने वाले पति कपिल जो के पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. पूजा व कपिल एक दूसरे को तकरीबन आठ सालो से डेट कर रहे थे. पूजा को मशहूर सीरियल ‘दिया और बाती हम’ में सपोर्टटिव किरदार निभाने के लिए पहचान मिली है. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पूजा और कपिल की शादी 5 दिसंबर को जमशेदपुर में होगी. वहीं रिसेप्शन अगले दिन 6 दिसंबर को होगी भी पूजा के घर यानी जमशेदपुर में ही होगी. इस तरह से आने वाले समय में टीवी की यह खूबसूरत अदाकारा भी सजन के घर को चली जाएगी.