आपको बता दे फिल्म पोस्टर बॉयज का पहला गाना लॉन्च हुआ है. फिलम का पहला गाना ‘ओए होए कि कुड़ियां शेहर दियां’ लॉन्च हुआ है. जिस तरह से आज सुबह ही सनी देओल, बॉबी देओल व श्रेयस तलपड़े की फिल्म ‘पोस्टर ब्वॉयज’ का पोस्टर रिलीज हुआ था उसके बाद अभी इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है जिसमे हमे सनी देओल-बॉबी देओल व श्रेयस तलपड़े की चुलबुली मस्ती नजर आ रही है.
पहली बार सनी देओल का चटपटा चुटीला अंदाज. गौरतलब है कि पूर्व में सनी देओल, उनके छोटे भाई बॉबी देओल व श्रेयस तलपडे स्टारर फिल्म ‘पोस्टर ब्वॉयज’ के बारे में जिसका के पहला फाडू पोस्टर भी रिलीज हो गया था. अब फिल्म के पहले गाने को आइटम नम्बर की तरह पेश किया है. पहले गाने में सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े के अलावा एली अवराम नजर आई हैं. पोस्टर बॉयज का पहला गाना साल 1999 में आई सनी देओल की फिल्म ‘अर्जुन पंडित’ के गाने का रिक्रिएट वर्जन है. फिल्म अर्जुन पंडित में इस गाने को दलेर मेहंदी और अल्का याग्निक ने गाया था. अर्जुन पंडित में यह गाना जूही चावला और दलेर मेहंदी पर दर्शाया गया था. फिल्म में सनी देओल और जूही चावला मुख्य किरदार में नजर आए थे.