इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमे एक शक्श 13 गर्भवती महिलाओं के साथ नज़र आ रहा है. तस्वीर में नज़र आ रहा यह व्यक्ति इन सभी 13 गर्भवती महिलाओं का पति है. उसका यह दवा है की यह सभी महिलाएं उसके द्वारा गर्भवती हुई है.
हैरानी की बात यह है की यह सभी महिलाए एक साथ रहती है. और इन्हे अपने पति को आपस में बाँटने में भी कोई हर्ज़ नहीं है. कुछ मीडिया संस्थानों के अनुसार, इन महिलाओंके गर्भधारण के बीच तीन से पांच सप्ताह का अंतर है.
हालाँकि कुछ मीडिया वेबसाइट ने इस खबर की सत्यता से साफ़ इंकार किया है. उनके अनुसार, सम्भंधित व्यक्ति ने अपनी पोस्ट में न तो किसी जगह और किसी नाम का जिक्र किया है.