आखिर क्यों इस होटल को कहा जा रहा है जेल

OMG!

नॉर्थ कोरिया के लग्जरियस 6 स्टार होटल रियांगगेंग की फेमस ट्रैवलिंग वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर पर जमकर बुराई की जा रही है। टूरिस्ट्स ने इस होटल को जेल की तरह बताया है। यह होटल प्योंगयांग में है।

टूरिस्ट का कहना है कि यहां का बेड और खाना जेल की तरह है। इस होटल में रूकना सजा मिलने जैसा है। टूरिस्ट्स ने अपने कमेंट्स में लिखा है कि बिस्तर पर सोने पर ऐसा लगता है कि पत्थरों पर सो रहे हैं । बेड से ज्यादा कंफर्टेबल फर्श है।

यहां पीने के लिए खौलता हुआ पानी मिलता है। खाना भी बहुत ही बुरा है। सारे इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड खराब हैं और वायर नीचे झूलते रहते हैं। एक अन्य टूरिस्ट ने लिखा है कि इस होटल में रूककर आप नॉर्थ कोरिया का सही एक्सपीरियंस ले सकते हैं.