मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने मंगलवार को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखी थी, जिसके बाद ऐसी खबरें आईं थीं कि प्रीतम अब अपने काम से एक साल का ब्रेक लेने जा रहे हैं, मगर बुधवार को प्रीतम ने एक और पोस्ट लिखकर यह साफ कर दिया कि वह एक साल नहीं, बल्कि सिर्फ चंद हफ्तों की छुट्टी पर जा रहे हैं। मंगलवार की पोस्ट में प्रीतम ने लिखा था, ‘फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के साथ ही मेरे जीवन के सबसे कठिन तीन महीने खत्म हुए।
यह बहुत थका देने वाला और चुनौती भरा काम था। आप सभी के प्यार और सहयोग के लिए शुक्रिया। मैंने पिछले साल तय किया था कि ‘जब हैरी मेट सेजल’ पूरी होने तक मैं कोई नया प्रॉजेक्ट साइन नहीं करूंगा और अब इसकी रिलीज़ के साथ ही मैं एक छोटा सा ब्रेक ले सकता हूं। जल्द ही मैं नए प्रोजेक्ट्स के साथ लौटूंगा। साल या डेढ़ साल बाद फिर किसी नई फिल्म के साथ मिलते हैं।’