इस अभिनेत्री ने चोरी छुपे की ब्वॉयफ्रेंड से शादी

Entertainment

साऊथ की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार हम बात कर रहे है अदाकारा प्रियामणि के बारे में जो के साऊथ की कई चर्चित फिल्मो में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी है. अब हम उनके दीवाने मस्तानो के लिए एक ऐसी खबर लेकर आए है जिसे जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. अभिनेत्री प्रियामणि ने शादी कर ली है यह खबर जानकर उनके चाहने वाले भी शॉक में है. जी हां लेकिन यह सच है आपको जानकारी दे दे कि प्रियामणि ने बुधवार को चोरी-छीपे अपने ब्वायफ्रेंड मुस्तफा राज से शादी कर ली. इस हॉट कपल ने रजिस्टार ऑफिसर की मौजूदगी में एक दूसरे को शादी के बंधन में बांध लिया. जल्द ही ये जोड़ा बेंगलुरु के एक होटल में अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में रिसेप्शन पार्टी करने वाला है. प्रियामणि ने तमिल, तेलगु, कन्नड़ और हिंदी की कई फिल्मों में काम किया है. प्रियामणि को 2007 में आई उनकी तमिल फिल्म ‘परुथीवीरन’ के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिला था. शादी से पहले इस कपल के संगीत कार्यक्रम में अपने परिवार वालों के साथ ही ग्लैमर की दुनिया के काफी लोगों ने भाग लिया. प्रियामणि की दोस्त एक्ट्रेस पारुल यादव ने इस सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘संगीत कार्यक्रम में खूब मस्ती की’.