प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा में से एक है. और अब तो हॉलीवुड की टीवी सीरीज quantico करने के बाद वह दुनियां भर में फेमस हो चुकी है.
प्रियंका की खूबसूरती और अदाएं बेमिशाल है. लेकिन ऐसी ही खूबसूरती एक और लड़की में देखी जा सकती है. यह लड़की है नवप्रीत बांगा. नवप्रीत 21 साल की है और यह सिर्फ खूबसूरत ही नहीं दिखती बल्कि इनकी शकल प्रियंका चोपड़ा से हूबहू मिलाती भी है.
यदि आपको हमारी बातों पर यकीन नहीं आता तो आप इन तस्वीरों को देख सकते है.