बॉलीवुड की खूबसूरत मोहतरमा हम बात कर रहे है अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बारे में जो के देखा जाए तो जल्द ही अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्म में हमे नजर आने वाली है. तथा बता दे कि, देसी गर्ल जो के अपनी आने वाली फिल्म के लिए शूटिंग कर रही हैं जिसमे वो काफी व्यस्त है. बता दे प्रियंका की आने वाली फिल्म भी हॉलीवुड है जिसका नाम है Isn’t It Romantic . जी हाँ, इस फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं.
जिन्हे हम आपको दिखाने जा रहे हैं. इसके पहले आपको बता दे इन फोटोज में प्रियंका के साथ उनके को-एक्टर ऐडम डिवाइन भी हैं. अब बात जब प्रियंका के बारे हो रही है तो जनाब बता दे कि, दिग्गज इंटरनैशनल अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने अपनी ये लेटेस्ट तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट की है. इसके कैप्शन और हैशटैग्स में उन्होंने जानकारी दी है कि कि उनका जन्मदिन नज़दीक आ गया है.
और इस दौरान उन्हें मुंबई की याद आ रही है. इस शहर को उन्होंने अपनी जान बताया है. वहीं उन्होंने कैप्शन में अपने परिवार को भी जगह दी है. बताते चलें कि आने वाली 18 जुलाई को फिल्म बेवॉच की ये अदाकारा 35 साल की हो जाएंगी. बहरहाल प्रियंका ने कहा है कि वह मुंबई को काफी मिस कर रही है.