ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली PV सिंधु ने बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में टॉप 2 में स्थान पाया है. हाल ही में उन्होंने स्पेन की कैरोलिन मारिन को हराकर इंडिया ओपन चैंपियन खिताब भी अपने नाम किया था. सिंधु की इस सफलता के लिए कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. इस मामले में खेल विजय गोयल ने भी ट्वीट कर इस उपलब्धि के लिए बधाई दी.
उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘खेलों के लिए आज महान दिन है. पी वी सिंधु करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वर्ल्ड नंबर 2 पर पहुंच गई हैं. आज फीफा रैंकिंग में इंडियन फुटबॉल टीम भी दो दशक में सर्वश्रेष्ठ 101 वीं रैंक पर पहुंचा.’
बैडमिंटन असोसिएशन ऑफ इंडिया ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘पी वी सिंधु अपना ही रेकॉर्ड तोड़कर नए प्रतिमान स्थापित कर रही हैं. वर्ल्ड नंबर 2’ हैदराबाद की 21 साल की इस खिलाड़ी की इससे पहले सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पांच थी.