सुप्रीम कोर्ट ने हटाई NEET 2017 के रिजल्ट्स पर लगी रोक

Society

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नेशनल एलिजिबिलिटी ऐंड एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2017 के रिजल्ट्स पर लगी रोक हटा दी है. कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के उस अंतरिम आदेश को रद्द कर दिया है जसमें NEET 2017 के रिजल्ट पर रोक लगा दी गई थी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) को निर्देश दिए हैं कि 26 जून से पहले NEET 2017 के नतीजे घोषित कर दिए जाएं.

कोर्ट के आदेश के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही NEET 2017 के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह पहले से तय कार्यक्रम के आधार पर परीक्षा परिणाम की घोषणा और ऐडमिशन की प्रक्रिया का पालन करें.

जस्टिस पीसी पंत और दीपक गुप्ता की अवकाश पीठ ने कहा कि रिजल्ट की घोषणा और उसके बाद होने वाली काउंसलिंग और ऐडमिशन कोर्ट के समक्ष लंबित मामले के फैसले के अधीन होगा. सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाईकोर्ट से अनुरोध किया कि वे NEET 2017 से संबंधित किसी भी याचिका को स्वीकार ना करें. इससे पहले, मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने NEET एग्जाम्स के रिजल्ट्स के जारी करने पर रोक लगा दी थी.