रजनीकांत की काला’ का पोस्टर रिलीज

Entertainment

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के फैस के लिए एक खुशखबरी है. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘काला’ का पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म का पोसटर रिलीज होते ही यह ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.पोस्टर में रजनीकांत की रेड और ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं और रजनी के चेहरे पर गुस्से के एक्सप्रेशन हैं. ये फिल्म एक तमिल गैंगस्टर पर आधारित है जिसको मुंम्बई में नाम दिया जाता है काला.

इस फिल्म को रजनीकांत के दामाद धनुष प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसका डायरेक्शन काबाली फिल्म बना चुके पीए रनजीथ कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट का अभी कुछ पता नहीं चला है. फिल्म हिन्दी और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी. बता दें कि खबरे हैं रजनीकांत भाजपा में शामिल हो सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी के कई शीर्ष नेताओं से रजनीकांत के काफी अच्छे संबंध हैं, जिनका कहना है कि पार्टी में अभिनेता का स्वागत है.

तमिलनाडु के बीजेपी नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री पॉन राधाकृष्णन ने हाल में ही कहा था, अगर वह राजनीति में आते हैं, तो हम उनका स्वागत करते हैं. वह भाजपा में शामिल होते हैं, तो उनका स्वागत है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी वर्ष 2014 में अपने चेन्नई दौरे के दौरान रजनीकांत से आवास पर उनसे मुलाकात की थी, जिसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें जोरों पर हैं.