सुभाष चंद्र बोस की पुण्‍यतिथि पर आलोकित हुआ ‘बोस डेड/अलाइव’ का ट्रेलर

Entertainment

आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्‍यतिथि है. तथा बता दे की आज नेताजी की पुण्यतिथि पर बॉलीवुड अभिनता राजकुमार राव को अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है. तभी तो नेताजी के जीवन पर बनी वेबसीरीज ‘बोस डेड/अलाइव’ का ट्रेलर आज लॉन्‍च कर दिया गया है. इस सीरीज में हमे अभिनेता राजकुमार राव नेताजी के किरदार में नजर आ रहे है. वैसे भी देखा जाए तो राजकुमार राव जो के फिल्मो में अपना बेहतरीन अभिनय तो करते है. लेकिन साथ ही में वे अपने लुक को लेकर भी एक्सपेरिमेंट करते रहते है.

ऐसे में हाल ही में राजकुमार ने अपना एक नया लुक सबके सामने पेश किया है. इस लुक के लिए राजकुमार राव ने अपने आधे बालो ककी कुर्बानी तक दे दी. दरअसल राजकुमार राव इन दिनों फ्रीडम फाइटर सुभास चंद्र बॉस पर आधारित टीवी शो में काम कर रहे है. इस फिल्म में वे सुभास चंद्र की भूमिका निभा रहे है. इस भूमिका में अपने आप को पूरी तरह ढालने के लिए राजकुमार राव ने अपने आधे बाल था हटवा लिया है. दरअसल रजकुमार राव को पहले विग लगाई गई. पर उन्हें ये अधूरा सा लगा. इसके बाद उन्होंने शो के निर्देशक हंसल मेहता को बता कर अपने आधे बाल तक हटवा लिए. आप भी निहारिये इसके ट्रेलर को.