रणबीर के फ्लर्ट पर इम्तियाज के निकले सुर ताल

Entertainment

किंग खान शाहरुख़ खान व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के बारे में जिनकी बहुचर्चित फिल्म बोले तो हम बात कर रहे है फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के बारे में जो के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन किया है बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने जो के इससे पहले भी बॉक्स ऑफिस पर सफलतम फिल्मो का निर्माण कर चुके है जिसमे है. लव आजकल, हाइवे, तमाशा, रॉकस्टार, जैसी और भी बहुत सी चर्चित फिल्मे बनाई है.

अब वह एक बार फिर से लव, रोमांस, व ड्रामे से भरपूर फिल्म जब हैरी मेट सेजल लेकर लौंटे है. रणबीर कपूर के साथ ‘रॉकस्टार’ और ‘तमाशा’ जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर इम्तियाज अली ने हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो में रणबीर के फ्लर्टी ब्वॉय की इमेज का चौंकाने वाला खुलासा किया है. इम्तियाज अली ने इस दौरान अपनी चर्चा में रणबीर के बारे में कहा कि, फ्लर्ट के मामले में रणबीर वाकई बेकार हैं. इस तरह से रणबीर पर इम्तियाज ने चुटकी ली.