भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान रानी रामपाल के हाथ में

Sports

स्ट्राइकर रानी रामपाल जोहानिसबर्ग में 8 जुलाई से शुरू हो रहे हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम की अगुआई करेंगी। टूर्नमेंट के लिए डिफेंडर सुशीला चानू पुखरामबम को उप कप्तान बनाया गया है। टीम में दीप ग्रेस एक्का, सुनीता लाकड़ा, मोनिका, सुशीला और गुरजीत कौर जैसी अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, जो रक्षा पंक्ति का हिस्सा है। सविता और रजनी इतिमार्पू के रूप में टीम में दो गोलकीपर शामिल हैं, जबकि मिडफील्ड में रितु रानी, लिलिमा मिंज, नवजोत कौर, रेणुका यादव, निक्की प्रधान और नमिता टोप्पो को जगह मिली है।

फॉरवर्ड पंक्ति में रानी, वंदना कटारिया, प्रीति दुबे, अनुपा बार्ला और रीना खोखर शामिल हैं। भारत को न्यू जीलैंड के अपने पिछले दौरे पर 5 मैचों की सीरीज में 0-5 से हार झेलनी पड़ी थी और हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।

भारत को अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका, चिली और अमेरिका के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। जर्मनी, इंग्लैंड, आयरलैंड, जापान और पोलैंड की टीमें भी टूर्नमेंट में हिस्सा लेंगी। भारत टूर्नमेंट में अपने अभियान की शुरुआत 8 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा।