फोटोग्राफर क्रिस्टो जिओघेगन ने जमैका के एलजीबीटी लोगों की फोटोज क्लिक की है। इसमें फोटोग्राफर ने कहा है कि ये लोग गलियों में रहते हैं और इनके साथ बुरा बर्ताव किया जाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ये लोग मर्डर और रेप के शिकार होते रहते हैं। समाज में अलग-अलग होने की वजह से इन्हें जस्टिस सिस्टम भी इंसाफ नहीं दे पाता। फोटोग्राफर ने पहले अपने सब्जेक्ट से बातचीत की और फैमिलियर होने के बाद उनकी फोटोज क्लिक की। फोटोज में एलजीबीटी लोगों को कॉन्फिडेंस में देखा जा सकता है। एक अंग्रेजी वेबसाइट ने इन फोटोज को पॉवरफुल इमेज बताते हुए पब्लिश किया है।
फोटोग्राफर ने बताया कि वे पूरी दुनिया के एलजीबीटी समुदाय के ऊपर रिसर्च कर रहे थे, तभी उन्हें जमैका के इन लोगों के बारे में पता चला। फोटोग्राफर का कहना है कि उन्हें नेचुरल लाइट और एन्वॉयरमेंट में फोटोज क्लिक करना काफी पसंद है। इसके अलावा वे लोगों के पोर्ट्रेट भी खूब क्लिक करते हैं।