नई दिल्ली – भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम के सदस्य है उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया हैं. जिसकी बदौलत वो आलराउंडरो की रेकिंग में पहले पायदान पर आ गये है. जड़ेजा स्पिन गेंदबाज है, और वो गेंदबाजों की सूचि में भी पहले पायदान पर है .लेकिन जड़ेजा को आईसीसी ने एक मैच के लिए बैन कर दिया है .जिससे थोड़ी निराशा जरूर है जड़ेजा को, लेकिन ऑल राउंडरो की गिनती में पहले स्थान पर आ गये है पहला स्थान बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के पास था जिसे जड़ेजा ने छीन लिया है जड़ेजा के ऑलराउंडरो की सूची में 438 अंक है जबकि शाकिब के 431 अंक ही हैं.
जड़ेजा ने एक नंबर की कुर्सी प्राप्त करने के बाद सोशल साइट पर ख़ुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट किया है जिसमे शाही तस्वीर शेयर की है ट्वीट करते हुए लिखा है -‘जमीन से की शुरुआत से ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज और ऑलराउंडर बनने की मेरी यात्रा महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, मेरे परिवार और फैंस के वजह से पूरी हो सकी’ महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली मेरी जिन्दगी के अहम् दो रोल है