आरकॉम एक साल के लिए देगी हर दिन 1 जीबी डेटा

Tech World

रिलायंस जियो को चुनौती देने के इरादे से रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने डोंगल खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए एक नए ऑफर का ऐलान किया है। इस बंडल ऑफर की कीमत एक साल के लिए 5,199 रुपए है, जिसके तहत वाई-पॉड डोंगल के साथ रिलायंस कम्यूनिकेशन के 4जी सिम कार्ड के साथ 1 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा।

इस ऑफर को Rcom-eshop.com पर लिस्ट कर दिया गया है और इसकी वैधता एक साल है। लिस्ट किए ऑफर के मुताबिक, ग्राहक को एक प्रीपेड 4 जी सिम कार्ड मिलेगा जिसके तहत 365 दिन की वैधता के साथ हर रोज 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस बंडल ऑफर में 3,200 रुपए की कीमत वाले वाई-फाई डोंगल वाई-पॉड को मुफ्त दिया जा रहा है, ई-डोंगल की वैधता भी 365 दिन है। रिलायंस कम्युनिकेशंस नए 4जी सिम कार्ड के साथ एक साल का डेटा प्लान और डोंगल दोनों ही 5,199 रुपए में दे रही है।

टेलीकॉम ऑपरेटर ने यूजर के लिए 500 रुपए की ईएमआई के साथ शुरू होने वाले प्लान को भी लिस्ट कर दिया है। अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड के साथ 3, 6, 9, 12, 18 और 24 महीनों वाले ईएमआई ऑफर भी हैं।