रोनाल्डो के शानदार दो गोलों की मदद से रियाल मैड्रिड बना चैंपियन

Sports

पुर्तगाल के स्टार फारवर्ड प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार दो गोलों की मदद से गत चैंपियन रियाल मैड्रिड ने चैंपियंस लीग के फाइनल मुकाबले में इटली की जेवेंट्स को 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। चैंपियंस लीग में अपना 140वां मैच खेल रहे रोनाल्डो ने मैच के 20वें और 64वें मिनट में अपने टीम के लिए दो शानदार गोल किये। रोनाल्डो अब तक 140 मैचों में 105 गोल कर चुके हैं। इसके अलावा रोनाल्डो ने इस सीजन में 13 मैच में 12 गोल कर चुके हैं।

रोनाल्डो के अलावा सेसीमिरो ने 61वें और एसेंसियो ने 90वें मिनट में रियाल के लिए गोल दागे। इटली की जेवेंटस की तरफ क्रोएशिया के फारवर्ड मारियो मैंडज्किच ने 27वें मिनट में ओवरहेड किक लगाकर टीम के लिए एकमात्र गोल किया। फाइनल मुकाबले में और कोई गोल नहीं हो सका और रियाल मैड्रिड ने 4-1 से मुकाबला जीतकर खिताब अपने पास बरकरार रखा।

लीग में मैड्रिड की यह लगातार 12वीं जीत थी और इसके साथ ही वह लगातार दूसरी बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं स्टार फारवर्ड रोनाल्डो अब तक चार चैंपियंस लीग फाइनल जीत चुके है।
रोनाल्डो पिछले 12 महीने में दो चैंपियंस लीग खिताब, पुर्तगाल के साथ एक यूरोपियन चैंपियनशिप और एक स्पेनिश लीग खिताब, विश्वकप और फीफा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीत चुके हैं। उन्होंने तीन फाइनल रियाल मैड्रिड के साथ और एक मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ जीते हैं।