हॉकी इंडिया ने पूर्व कप्तान और वरिष्ठ खिलाड़ी सरदार सिंह के नाम की सिफारिश देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए की है. सरदार ने भारत के लिए अपना पदार्पण जूनियर टीम में 2003-04 में भारत के पोलैंड दौरे के दौरान किया था. उन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ सीनियर टीम में अपना पदार्पण किया. सरदार को 2010 और 2011 में एआईएच की 18 सदस्यीय आल स्टार टीम में शामिल किया गया.
वह 2008 सुल्तान अजलन शाह कप में टीम की अगुआई करते हुए भारत के सबसे युवा कप्तान बने. उन्हें 2012 में अर्जुन पुरस्कार और 2015 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया. अन्य खिलाड़ियों में एसवी सुनील, दीपिका और धर्मवीर सिंह के नाम की सिफारिश अर्जुन पुरस्कार के लिए की गई है.
डॉ. आरपी सिंह और सुमरई टेटे का नाम ध्यानंचद अवार्ड तथा कोच संदीप सांगवान और रोमेश पठानिया का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए भेजा गया है. खेल मंत्रालय की एक समिति विभिन्न खेल संगठनों द्वारा भेजे गए नामों के आधार पर फैसला करेगी.