Reliance Jio ने पेश किया ‘समर सरप्राइज ऑफर’, पढ़िए पूरी खबर

Tech World

टेलिकॉम के सेक्टर में तहलका मचा देने वाली कंपनी Reliance Jio अब अपने ग्राहकों के लिए एक बहुत ही शानदार पेशकश लेकर आई है। जियो अब अपने उस प्रत्येक प्राइम मेंबर को, जिसने 303 रुपये या उससे ज्यादा कीमत के प्लान का रिचार्ज कराया है, उसे 3 महीने की सर्विस फ्री देगी।

Reliance Jio लेकर आया ‘समर सरप्राइज ऑफर’, जानें क्या है खास - India TV

इसका मतलब यह है कि यदि आप Jio की प्राइम मेंबरशिप लेते हैं और 303 रुपये या उससे ज्यादा की कीमत वाले प्लान का रिचार्ज करते हैं तो आप जून तक जियो सर्विस का इस्तेमाल फ्री में कर पाएंगे। यदि आप पहले से ही जियो प्राइम के मेंबर है तो भी आपको यह सेवा मुफ्त में मिलेगी।

रिलायंस जियो का कहना है कि कंपनी अपने ग्राहकों को आगे और भी सरप्राइज देगी। जियो के इस कदम से टेलिकॉम सेक्टर में कंपनियों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा और जोर पकड़ सकती है। हाल ही में कई कंपनियों ने डाटा पैक को लेकर कई ऑफर शुरू किए हैं ताकि ग्राहकों को दूसरी जगह छिटकने से रोका जा सके।