दांतो के पीलेपन को इस तरह दूर करें

Lifestyle

किसी व्यक्ति के चहरे की सुंदरता उसकी आंख,नाक और उसके दांतो से होती है। आपका चेहरे को आकर्षक बनाने के लिए आपकी मुस्कान कारगर होती है। किसी को अपनी ओर जल्दी से आकर्षित करने के लिए हमारी मुस्कान बहुत कारगर होता है जिसमें हमारे दांतों का चमकना बेहद जरुरी है। लेकिन आज के समय में अधिकतर लोग पीले दांतों की समस्या से जुझ रहे हैं।

दांतों में पीलापन आने के बहुत से कारण होते हैं। कई लोगों में दूषित खाने का सेवन करने से दांतों में पीलापन आ जाता है। इसके अलावा पानी में भी तरह-तरह के कैमिकल्स, तंबाकू के ज्यादा इस्तेमाल से भी दांतों में पीलापन आ जाता है। आगर आप भी इस समस्या से झूझ रहें है तो यह खबर आपके लिए ही है।

-बेकिंग सोडा पीले दांतों को सफेद बनाने घरेलू तरीका है। ब्रश करने के बाद थोड़ा सा बेकिंग सोडा लेकर दांतों पर धारे-धीरे रगड़े जिससे दांतो के ऊपर जमी परत साफ हो जाएगी।
-दांतों को मोतियों जैसा सफेद बनाने के लिए नमक का इस्तेमाल हमारी संस्कृति में बहुत पहले से चला आ रहा है। नमक में भारी मात्रा में सोडियम और क्लोराइड होता है, जो दांतों का पीलापन कम करने में मदद करता है। दांत साफ करते वक्त हमेशा ब्रश में पेस्ट के साथ थोड़ा सा नमक जरूर रखें। आप खुद देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपके दांत साफ हैं। लेकिन ध्यान रहे नमक के ज्यादा इस्तेमाल से दांतों को नुकसान पहुंच सकता है।
-नींबू के रस में समान मात्रा में पानी मिलाकर रख लें। खाने के बाद उससे कुल्ला करें। ऐसा करने से दातों का पीलापन दूर होता है।
-नीम की दातून आपके दांतो की मजबूती और दांतो के पीलेपन को दूर करने में मददगार होती है।