लड़कियां अपने अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग करवाती है। उसी तरह अपने अंडर आर्म्स के बालों को भी वो वैक्स की मदद से हटाती है लेकिन अधिक वैक्स करवाने की वजह से अंडर आर्म्स काले पड़ जाते हैं। इस कालेपन की वजह से लड़कियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है और वो स्लीवलेस ड्रेस नहीं पहन पाती हैं। आज हम कुछ ऐसे उपाय लाये हैं जिनका उपयोग कर आप अपने अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर कर पाएंगे तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में:
दही:
दही में भरपूर मात्रा में लैक्टिक एसिड और विटामिन बी5 पाया जाता है। दही स्किन का कालापन दूर करके उसमें निखार लाती है। इसका उपयोग करने के लिए थोड़े से दही में शहद और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट को अपने अंडर आर्म्स पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। कुछ दिन तक रोजाना इसका उपयोग करने से आपके अंडर आर्म्स का कालापन दूर होगा।
निम्बू और हल्दी:
निम्बू सिट्रिक एसिड का एक समृद्ध तत्व है। हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं जो स्किन का कालापन दूर करते हैं। इसका उपयोग करने के लिए थोड़ी सी हल्दी में निम्बू का रस मिलाएं और मिक्स करके पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने अंडरआर्म्स पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।