चावल खाकर इस लड़की ने कर दिया अनोखा काम

OMG!

अपनी छरहरी फीगर के लिये मशहूर चीन के लोग क्या एक बार में इतना चावल खा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि हम यहां एक या दो प्लेट चावल की नही बल्कि एक बार में चार किग्रा. चावल की बात कर रहे हैं, क्यों चौंक गये न आप?

जी हां, चीन में रहने वाली एक लड़की जियुन एक बार में 4 किग्रा. चावल खा जाती है। अपने इसी कारनामे की वजह से इंटरनेट पर फेमस हुई जियुन ने अभी हाल ही में एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वहां देखते ही देखते ये लड़की 20 मिनट में 4 किग्रा. चावल चट कर गयी। अपने इसी कारनामे की वजह से सोशल मीडिया पर ये लड़की सेलीब्रिटी बन गयी है। दिनोंदिन इंटरनेट पर इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है।