विंबलडन 2017: बोपन्ना जीते, सानिया मिर्जा हारकर बाहर

Sports

विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में भारत के लिए बुधवार का दिन मिश्रित सफलता वाला रहा. जहां भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना साल के इस तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के मिश्रित युगल वर्ग के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं, वहीं भारत की ही महिला स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा इसी वर्ग में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. बोपन्‍ना और उनके कनाडाई जोड़ीदार ने अपना मुकाबला सीधे सेटों में जीता.

दूसरी ओर सानिया और उनकी क्रोएशियाई जोड़ीदार इवान डोडिग की जोड़ी को हार के साथ ही मुकाबले से बाहर होना पड़ा. गौरतलब है कि रोहन बोपन्ना ने कनाडा की अपनी जोड़ीदार गैब्रियला डाब्रोवस्की के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता था. बोपन्ना और डाब्रोवस्की की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में जर्मनी की अन्ना लेना गोरेनफील्ड और कोलंबिया के राबर्ट फराह को 2-6, 6-2, 12-10 से हराया था.

बोपन्ना और उनकी कनाडा की जोड़ीदार गैब्रिएला दाब्रोवस्की ने तीसरे दौर के मैच में क्रोएशिया के निकोला मेक्टिक और एना कोंझु को 63 मिनट में 7-6, 6-2 से मात दी. यह जोड़ी अब क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन की हीदर वॉटसन और फिनलैंड के हेनरी कोंटिनेन की जोड़ी से भिड़ेगी. वॉटसन और कोंटिनेन की जोड़ी सानिया और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार इवान डोडिग की जोड़ी को 7-6, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची है.