नई दिल्ली – श्रीलंका के विरूद्ध विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है. विराट अभी तक लगातार मैच खेलते आरहे है जिसके चलते उन्हें आराम मिल सकता है .उनके स्थान पर स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कमान सोपि जा सकती है क्यों की विराट कोहली पिछले साल से 17 टेस्ट तथा तीन एक दिवसीय मैचों की सीरिज के अलावा चैंपियंस ट्राफी में खेलने के अलावा विराट ने आईपीएल भी खेला है.
भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैच खेलने है जिसमे रोहित को कप्तान बनाया जा सकता है ,विराट ने लगातार क्रिकेट खेला है जिससे उनको आराम मिल सकता है . गौरतलब है की भारत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2 – 0 से आगे है और सीरीज जीत ली है टेस्ट के अलावा पांच वनडे और तीन टी-ट्वेंटी मुकाबले होंगे यदि विराट को आराम दिया जाता है,
तो विराट की पहली पसन् के रूप में रोहित शर्मा होंगे .रोहित का बतौर कप्तान टी ट्वेंटी आईपीएल में अच्छा रिकॉर्ड है और उन्होंने आईपीएल में मुंबई को जीताया है रोहित शर्मा के फेन्स को पहले से ही इंतजार है की शर्मा जी टी -ट्वेंटी की कप्तानी करे, फ़िलहाल पक्का नहीं कहा जा सकता के वो कप्तानी करे या नहीं.