
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा होंगे भारतीय टीम के उपकप्तान
मुंबई इंडियंस को अपने नेतृत्व में आईपीएल खिताब दिलाने की वजह से रोहित शर्मा को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के उपकप्तान का दायित्व सौंपा गया है. विराट कोहली जब कंधे की चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए तो उनकी अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे ने टीम की कमान संभाली थी. रहाणे ने टीम को टेस्ट और टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई थी.
इसके बावजूद बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा को उपकप्तानी सौंपी. उकप्तान के नाम की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है और यदि जरूरी हुआ तो ही ऐसा किया जाएगा, लेकिन बीसीसीआई और सिलेक्टर्स रोहित के बारे में मन बना चुके हैं.
बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दो सिलेक्टर्स को भी इंग्लैंड भेजने का निर्णय लिया है. बोर्ड की तरफ से एमएसके प्रसाद और देवांग गांधी को इंग्लैंड भेजा जाएगा जबकि तीसरे चयनकर्ता सरनदीप सिंह भारत में ही रहेंगे.