अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताते समय आंखों का बंद हो जाना एक आम बात है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा होता क्यों है।
एक शोध में इस बात का खुलासा किया गया है। वैज्ञानिकों ने बताया कि जब दो लोग किस करते हैं तो उस समय उनका दिमाग एक बार में दो से अधिक चीजों के बारे में नहीं सोच सकता।
लंदन के एक विश्वविद्यालय के मनोवैज्ञानिकों ने कहा कि जब दो लोग किस करते हैं तो उस समय मस्तिष्क पर सिलवटें पड़ती हैं और मुश्किलें होती हैं। वहीं इसी यूनिवर्सिटी के मानव धारणा और प्रदर्शन : प्रायोगिक मनोविज्ञान के जर्नल विभाग के पॉली डॉलटन और सैंड्रा मर्फी ने बताया कि आंख बंद करके किस करते समय जब दो लोग एक दूसरे को स्पर्श करते हैं तो उस समय दिमाग एक अवधारणा के भार स्तर के तौर पर काम करता है।
मनोवैज्ञानिक बताते हैं जिस तरह ड्राइविंग सीट पर बैठने वाला अपने दिमाग को सतर्क रखता है ठीक उसी प्रकार जब दो लोग किस करते हैं तो वे अपने दिमाग को सतर्क रखते हैं। ऐसा जरूरी भी हैं ऐसा मनोवैज्ञानिक मानते हैं। इसके साथ एक उदाहरण यह भी दिया कि ब्रेल लिपी पढ़ते समय भी आंख बंद रहती है तो सारा फोकस पढ़ने पर रहता है।