फिल्म बाहुबली में प्रभास और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. खासतौर पर फिल्म में दोनों के लव एंगल को दर्शकों ने खूब एन्जॉय किया था. यहाँ तक कि प्रभास और अनुष्का के रियल लाइफ लव की सुर्खिया भी बनी थी. हालाँकि बाद में दोनों ने इस खबर को सिरे से नकार दिया था. कई लोगो ने इस जोड़ी को दुबारा बड़े पर्दे पर देखने की इच्छा भी जाहिर की थी.
दर्शकों की यह इच्छा ‘साहो’ नाम की फिल्म से पूरी होने जा रही थी. मीडिया में यह खबर कन्फर्म हो चुकी थी कि साहो में प्रभास के अपोजिट अनुष्का नज़र आएगी. लेकिन ताज़ा ख़बरों की माने तो अनुष्का अब इस फिल्म में नज़र नहीं आएगी.
चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया जो अनुष्का का पत्ता इस फिल्म से कट गया.
दरअसल अनुष्का को इस फिल्म में अपनी देवसेना वाली इमेज से हटकर एक गलेमरस लुक में नज़र आना था. इस लुक को पाने के लिए अनुष्का अपना वजन कम करने में भी लगी हुई थी, लेकिन दुर्भाग्यवाश अनुष्का का वजन उतना कम नहीं हो पाया जितना डायरेक्टर चाहते थे. यही कारण हैं कि अब इस फिल्म में अनुष्का और प्रभास की जोड़ी नज़र आना मुश्किल हैं. प्रभास और अनुष्का के फेंस के लिए यह बुरी खबर हैं.