धोखाधड़ी के एक मामले में जेल से पेरोल पर छूट कर पुलिस को चकमा देकर भागने वाली साध्वी जयश्री गिरि को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है.अब उसे वापस गुजरात लाया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार धोखाधड़ी के एक मामले में साध्वी जयश्री गिरी को इस वर्ष जनवरी में गिरफ्तार किया गया था. यह साध्वी मुक्तेश्वर महादेव मठ बनसंकठा जिले केप्रमुख के तौर पर काम कर चुकी हैं. कोर्ट ने उन्हें दोषी मानते हुए साबरमती जेल भेज दिया था. गत चार जून को उन्होंने स्वास्थ्यके आधार पर पेरोल की मांग की थी. इस पर गुजरात हाईकोर्ट ने उन्हें 10 दिन के पेरोल पर छोड़ने का आदेश दिया था. 14 जून को उन्हें समर्पण करना था, लेकिन वह शहर के एक मॉल से 14 जून को पुलिस को चकमा देकर भाग गई थी.
इस बीच गुजरात पुलिस साध्वी की तलाश करती रही. बाद में पुलिस को उसके राजस्थान में होने की सूचना मिली.तब पुलिस की टीम वहां पहुंची. इस बारे में अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फरार साध्वी जयश्री गिरि को राजस्थान के उदयपुर शहर के पास एक टोल बूथ से गिरफ्तार किया है. अब उसे वापस गुजरात लाया जा रहा हैं.