आपको बता दे की वैसे भी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का आइफा अवार्ड्स 2017 (IIFA Awards 2017) का रंगारंग तरिके से आगाज भी हो चूका है जिसमे की हमे कई चुलबुले व दिग्गज सितारे नजर आ रहे है. गौरतलब है कि, आईफा को इस बाद करण जौहर और सैफ अली खान होस्ट करने वाले हैं. ऐसे में सोमवार को मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सितारों का जमावड़ा नजर आया था, लेकिन सितारों की इस चकाचौंध में सबकी नजरें सलमान खान की तरफ थीं, जो अपनी मां हेलन के साथ आईफा के लिए रवाना हुए थे.
अब जब सलमान खान के बारे में बात हो रही है तो जनाब बता दे कि, सलमान आज भी कैटरीना के दिल के काफी करीब है तभी तो एक बार फिर से हमे न्यूयॉर्क में 18वे आईफा अवॉर्ड के दौरान इन दोनों ही कलाकारों का क्लोज रूप देखने को मिला है. जी है बता दे कि, न्यूयॉर्क में 18वे आईफा अवॉर्ड का आगाज हो चुका है.
13 से 15 जुलाई तक चलने वाले इस अवॉर्ड की पहली नाइट की फोटोज सामने आईं हैं जिसमें बॉलीवुड सितारे काफी स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं इवेंट में खास सलमान खान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ नजदीकियां बढ़ाते नजर आ रहे हैं. अवॉर्ड नाइट में जहां कैटरीना सलमान के कान में कुछ कहती नजर आईं. आप भी निहारिये सलमान व कैटरीना का यह जुदा अंदाज.