बात अगर सलमान व शाहरुख़ खान की फिल्म करण अर्जुन की करे तो उसके बारे में पता चला है कि, वह जल्द ही हमे फिर से अपनी इस फिल्म के सीक्वल में भी नजर आने वाले है. जी हाँ, बता दे कि, सलमान खान जहां अपनी कल रैली होने वाली फिल्म ट्यूबलाइट में व्यस्त है तो वही शाहरुख़ भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जब हैरी मेरी सेजल’ की शूटिंग में व्यस्त है.
सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट में जहां हमे नई नवेली चीनी अभिनेत्री झू झू संग नजर आने वाले है तो वही किंग खान अपनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ में हमे अनुष्का शर्मा संग नजर आने वाले है. वैसे भी सलमान व शाहरुख़ जो के अब बहुत गहरे मित्र है व सलमान और शाहरुख़ ख़ान की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर लौट सकती है.
सूत्रों की मानें तो बॉलीवुड के इन दो ख़ानों की वापसी आइकॉनिक फ़िल्म ‘करन-अर्जुन’ के सीक्वल से होगी. जानकारी के अनुसार ख़बर है कि राकेश रोशन एक बार फिर से अपनी इस फ़िल्म को लेकर योजना बना रहे हैं कि वह फ़िल्म का सीक्वल लिखेंगे. हालांकि राकेश रोशन की यह योजना फिलहाल बिल्कुल शुरुआती स्टेज में हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार राकेश ने सलमान और शाहरुख़ से इस बारे में बातचीत की है और दोनों ने दिलचस्पी भी जताई है.