स्क्रीनिंग पर गर्लफ्रेंड संग नजर आए सुल्तान

Entertainment

होनहार व धमाकेदार सुपरस्टार सलमान खान जिनकी अपकमिंग फिल्म ट्यूबलाइट सिनेमाघरों में कल रिलीज हो रही है. हर साल की तरह इस साल भी दबंग खान ने फैंस को ईंद पर ये तोहफा दिया है. इस फिल्म की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें सलमान खान अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर और परिवार संग पहुंचे.

जी हां, जनाब बता दे की एक बार फिर से सलमान खान आने वाली ईद पर अपनी चमक बिखेरने के लिए लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दे की उनकी फिल्म का वैसे भी सभी को बेसब्री से इंतजार है सलमान खान संग इस फिल्म में हमे उनके भाई सोहेल खान भी नजर आने वाले है. फिल्म में दोनों ने ही शानदार अभिनय की किया है जिसका के गुणगान उनके पिता सलीम खान भी फिल्म को देखकर कर चुके है.

अब उनकी फिल्म पर भविष्यवाणी भी की जाने लगी है ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है की शायद पहले दिन में रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 25 से 30 करोड़ रूपये की ओपनिंग कर ले.