भाईजान सलमान ‘ईद’ मुबारक

Entertainment

मस्तमौला अभिनेता सलमान खान व उनके भाई सोहेल खान के दमदार अभिनय से सजी फिल्म हम बात कर रहे है ट्यबलाइट के बारे में जो के बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत कायम किये है. फिल्म का निर्माण कबीर खान ने किया है व फिल्म में हमे चीनी एक्ट्रेस झू झू भी नजर आ रही है. आज वैसे भी देशभर में ईद का हर्षोल्लास छाया हुआ है तो ऐसे में सलमान को भी अपने चाहने वालो से एक मीठी सी ईदी की आशा है. बता दे कि, देखा जाए तो एक बार फिर से इस ईद पर अपने चाहने वालो के लिए ‘ट्यूबलाइट’ फिल्म का नजराना लेकर आए है.

दोनों ही भाइयों ने फिल्म में दमदार व उम्दा प्रदर्शन को दोहराया है तो वही फिल्म का निर्देशन भी बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर कबीर खान ने किया है जो के पूर्व में भी सलमान को लेकर अच्छे विषय पर फिल्म बना चुके है. उनकी पूर्व कि सफलतम फिल्म बजरंगी भाईजान के बारे में तो आप जानते ही है कि किस प्रकार से सलमान व कबीर खान के लिए यह फिल्म लक्की साबित हुई थी. अब फिर से कुछ अलग फ्लेवर के साथ में कबीर अपनी यह फिल्म लेकर दर्शको के बीच में लौंटे है. फिल्म के अगर कलेक्शन के बारे में अगर हम बात करे तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना ठीकठाक व्यवसाय को अंजाम दे रही है.

सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट ने भले ही उम्मीदों के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर तहलका नहीं मचाया हो लेकिन फिल्म ने अपने पहले वीकेंड के आख़िरी दिन थोड़ी मजबूती दिखाते हुए कमाई में बढ़ोत्तरी की है. कबीर खान निर्देशित ट्यूबलाइट को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रविवार यानि तीसरे दिन 22 करोड़ 45 लाख रूपये की कमाई हुई है. इस तरह से अभी तक सलमान भाई की ट्यूबलाइट को अब अपने पहले वीकेंड में 64 करोड़ 77 लाख रूपये का नेट इंडिया कलेक्शन हुआ है. उम्मीद सिर्फ अब सोमवार यानि ईद की छुट्टी के कलेक्शन पर टिकी है जिसका यकीन कर सलमान हमेशा ईद पर अपनी फिल्में रिलीज़ करते रहे हैं.