दिमाग को तरोताजा बनता है साल्ट बाथ…

Lifestyle

नहाना का मतलब सिर्फ बाथ टब में बैठना नहीं बल्कि इससे कहीं ज्यादा होता है। नहाने के लिए बाथ टब का प्रयोग एक बेहतर विकल्प होता है जो न सिर्फ शरीर को साफ़ करता है बल्कि दिमाग को तरोताजा बनाये रखता है। खुद को स्वच्छ रखने के लिए रोज नहाना अत्यावश्यक है। अगर आप घर पहुंचकर आरामदायक और रिलैक्सिंग बाथ लेना पसंद करती हैं तो आप अकेली ऐसी नहीं हैं अपने बाथिंग एक्सपीरिएंस को ज्यादा से ज्यादा रिलैक्सिंग और डिटोक्सिफाइंग बनाने के लिए कॉस्मेटिक स्टोर पर मिलने वाले और खूबसूरती से पैक किए उन बाथ सॉल्ट का यूज़ कर सकती है।

बाथ साल्ट हॉट स्प्रिंग के नैचुरल कान्सेप्ट को फॉलो करते हुए ये आपको ब्यूटी फायदा देता है। क्योंकि बाथ साल्ट मिनरल्स के वो कण होते हैं जिसे नहाने के पानी में मिलाते हैं। मार्केट में आपको कई सारे बाथ सॉल्ट्स मिल जाएंगे और सभी के अलग-अलग कॉम्पिजशिन के साथ ही अलग फायदे भी होते हैं।

बाथ सॉल्ट में एक-दो नहीं बल्कि कई बेहतरीन ब्यूटी फायदे होते हैं इस सॉल्ट में कैल्शियम, मैग्नेशियम, पोटेशियम, सोडियम और ब्रोमाइड जैसे कमाल के मिनरल्स मौजूद होते हैं ये मिनरल्स स्किन के पोर्स को साफ करने में मदद करते हैं। बाथ साल्ट में मौजूद मैग्नेशियम, थकान और तनाव को कम करता है। वहीं, पोटेशियम स्किन की नमी को बनाए रखता है। इतना ही नहीं, जब स्किन के पोर्स साफ हो जाते हैं तो ये अच्छी तरह से मिनरल्स को सोखने लगते हैं और आपको देते हैं ग्लोइंग स्किन।