Samsung ने की Galaxy S8+ के नए रोज पिंक कलर वैरिएंट की घोषणा

Tech World

29 जून को आईफोन की 10वीं सालगिरह थी। यह एक ऐसा हैंडसेट है जिसने मोबाइल बिजनस को पूरी तरह से बदल दिया है। एप्पल सैमसंग का एक जबरदस्त प्रतिद्वंदी भी है इसलिए सैमसंग द्वारा इस दिन एक फोन की घोषणा करने से अच्छा भला क्या हो सकता है। सैमसंग एप्पल को पीछे छोड़ने के लिए कोई ना कोई प्रयास करता ही रहता है। लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि सैमसंग ने एक ब्रांड न्यू फोन की घोषणा की है तो आप एकदम गलत सोच रहे हैं। सैमसंग ने गैलेक्सी S8 के एक नए वर्जन लो घोषणा की है।

हम यह बात पहले से जानते हैं और कई अनुमानों से ऐसा सुन भो चुकें हैं कि सैमसंग पिंक गैलेक्सी S8 पर काम कर रहा है। लेकिन ये केवल अनुमान थे और अब सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S8+ के रोज पिंक एडिशन की घोषणा की है। यह गैलेक्सी S8+ का एक कलर वैरिएंट है और 30 जुलाई से यह साउथ कोरिया और ताइवान समेत कुछ चुनिंदा बाजारों में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

अगर आप यह सोच रहे हैं कि इस फोन में कई नए फीचर्स भी होंगे तो आपको बता दें कि फोन में इसके कलर के सिवाय कुछ भी नया नहीं है।

लेकिन इस रोज पिंक गैलेक्सी S8+ को केवल सैमसंग ही बना सकता है।

अपने इस नए रोज पिंक गैलेक्सी S8+ की घोषणा करते समय सैमसंग ने लिखा कि प्रकृति से प्रेरित हो कर अपने गैलेक्सी S8+ को एक और कलर वैरिएंट में रिलीज करने के लिए सोचा है। सैमसंग का कहना है कि यह कलर गैलेक्सी S8+ के सभी कलर्स से जबरदस्त है।

सैमसंग ने कहा कि रोज पिंक कलर सोफिस्टिकेटेड और मॉडर्न है जो डिवाइस को और भी शानदार बनाता है और डिजाइन में और गहराई को जोड़ता है।