फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में आमने सामने होंगे सानिया और बोपन्ना

Sports

लाल बजरी पर खेले जा रहे साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के मिक्स्ड डबल्स में भारत के दो दिग्गज डबल्स खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और रोहन्ना बोपन्ना क्वार्टर फाइनल में आमने सामने होंगे।

बोपन्ना और उनकी कनाडा की महिला जोड़ीदार गैब्रिएल डाब्रोव्स्की को जीड़ी ने दूसरे दौर में फ्रांस की बेनाइटे पेइरे-क्लोए पेक्वेट की जोड़ी को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

बोपन्ना और डाब्रोव्स्की की जोड़ी ने पेइरे और क्लोए की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी। यह मुकाबला महज 44 मिनट तक चला। सानिया और उनके क्रोएशिया के जोड़ीदार इवान डोडिग ने पहले ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।