धोनी-युवराज कर रहे कोच की कमी को पूरा : संजय बांगड़

Sports

अनिल कुंबले के टीम इंडिया के कोच के पद से इस्तीफे के बाद भारतीय टीम में कोच की कमी खल रही है। खुद बैटिंग कोच संजय बांगड़ का भी यही मानना है। कुंबले को याद करते हुए बांगड़ ने कहा कि कुंबले के जाने से टीम में खालीपन सा आ गया है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय में कोच की कमी को पूरा करने के लिए धोनी और युवराज सिंह निरंतर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुंबले के जाने के बाद धोनी-युवी टीम की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। गौरतलब है वेस्टइंडीज दौरे से पहले अनिल कुंबले ने कप्तान विराट कोहली से विवाद के चलते कोच के पद से अपना इस्तीफा दिया था।

रविवार को मीडिया से बात करते हुए बांगड़ ने कहा, “जब आपके पास टीम में युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली जैसे बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी हों तो किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। पर्दे के पीछे ये खिलाड़ी बहुत काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा- वे खिलाड़ियों को मार्गदर्शन करने में मदद कर रहे हैं ….केवल कोचिंग स्टाफ ही नहीं बल्कि वे (धोनी, युवराज, कोहली) टीम का मार्गदर्शन कर रहे हैं।”

आपको बता दें कि युवराज (302), धोनी (292) और कोहली ने 185 वनडे मैच खेले हैं। तीनों खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 779 एकदिवसीय मैचों का अनुभव है। बांगड़ ने ये भी कहा कि कोच के जाने से टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। “हम सभी प्रोफेशनल हैं और यह खेल का हिस्सा है।… लड़कों ने इसे प्रोफेशनल्स की तरह ही लिया है और इससे कैंप पर कोई असर नहीं पड़ने वाला।”