बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता संजय दत्त जो के अपने दमदार अभिनय से सजी फिल्म हम बात कर रहे है फिल्म ‘भुमि’ के बारे में जिसका के ट्रेलर रिलीज हो गया है. गौरतलब है की पूर्व में भी फिल्म के कुछ पोस्टर भी रिलीज हुए थे जिन्हे खासा पसंद किया गया था. अब बारी थी फिल्म के ट्रेलर के बारे में तो वह भी रिलीज के बाद से ही सभी की बोलती बंद कर रहा है. बात करे अगर फिल्म के इस रिलीज हो गए ट्रेलर के बारे में तो जनाब बता दे कि, ट्रेलर में हमे अदिति व संजय दत्त के साथ साथ सिद्धांत गुप्ता और शरद केलकर का भी दमदार अभिनय कौशल देखने को मिल रहा है तो वही बाप बेटी संजय दत्त व अदिति के बीच में भी बाप बेटी वाली मस्ती देखने को मिल रही है. वैसे भी संजय दत्त के अनगिनत चाहने वाले है.
लेकिन एक और दिग्गज हस्ती है जो के संजय दत्त के बहुत ही बड़े प्रशंसक है. हम बात कर रहे है फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा के बारे में जो के संजय दत्त के मित्र है. फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा का मानना है कि कोई भी अपने आप में अनूठे इस अभिनेता को पूरी तरह नहीं समझ सकता है. विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि मैं उनके जैसे किसी और शख्स से आज तक नहीं मिला हूं. मुझे नहीं लगता कि उन जैसे किसी शख्स से मैं फिर कभी मिल भी पाऊंगा. उनके जैसा इंसान होना संभव नहीं है.’